ऐपशहर

19 साल की रोशनी वालिया का Cannes में बजेगा डंका, जानिए पूरा मामला

पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस रोशनी वालिया (Roshni Walia) इस वक्त अपनी फिल्म 'आई एम बन्नी' (I Am Bunny) को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी और अब इसे कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में दिखाया जाएगा। जानिए कौन हैं रोशनी वालिया:

नवभारतटाइम्स.कॉम 6 Jul 2021, 6:12 pm
आपको टीवी शो 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' (Bharat Ka Veer Putra- Maharana Pratap) की महारानी अजबदी याद हैं? उस किरदार को ऐक्ट्रेस रोशनी वालिया (Roshni Walia) ने निभाया था। रोशनी वालिया उस किरदार से घर-घर मशहूर हो गई थीं। रोशनी वालिया अब कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म 'आई एम बन्नी' (I Am Bunny) अब कान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन की जाएगी। रोशनी वालिया इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम Instagram@roshniwaliaa
Instagram@roshniwaliaa


'टेली चक्कर' के साथ बातचीत में रोशनी वालिया ने कहा कि वह ऐसी कॉन्टेंट बेस्ड फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। बता दें कि 'आई एम बन्नी' साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो पढ़ना चाहती है। फिल्म की कहानी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' पर आधारित है।

Instagram@roshniwaliaa


Instagram@roshniwaliaa


विज्ञापनों से करियर शुरू, 2012 में टीवी डेब्यू
रोशनी वालिया ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की थी। इसके बाद वह 2012 में टीवी शो 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' में नजर आईं। यह उनका पहला लीड रोल था। इसके बाद रोशनी वालिया ने 'बालिका वधू- कच्ची उमर के पक्के रिश्ते', 'देवों के देव महादेव', 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप', 'ये वादा रहा' और 'तारा फ्रॉम सतारा' जैसे टीवी शोज किए।

Instagram@roshniwaliaa


इन फिल्मों में नजर आईं रोशनी वालिया
रोशनी वालिया कुछ फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं, जिनमें 'माय फ्रेंड गणेशा 3', 'माय फ्रेंड गणेशा 4', 'फिरंगी' और 'मछली जल की रानी है' जैसी फिल्में शामिल हैं।

देखिए रोशनी वालिया की फिल्म 'I Am Bunny' का ट्रेलर:

सोशल मीडिया स्टार हैं रोशनी
रोशनी वालिया सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं और उनकी तस्वीरें मिनटों में ही वायरल हो जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.1m फॉलोअर्स हैं।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर