ऐपशहर

Naagin 3 Written Update 30 March 2019: विशाखा को सबके खिलाफ भड़का रहा अंधका

'नागिन 3' में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। विशाखा जहां बेला की मदद के लिए आगे आते हुए हुकुम के बच्चे की मां बनती है तो वहीं वही बच्चा नई मुसीबत बन जाता है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 31 Mar 2019, 3:24 pm
'नागिन 3' के लेटेस्ट एपिसोड में बेला नाटक करती है कि हुकुम (हुजूर) का बच्चा उसके गर्भ में पल रहा है, लेकिन असल में बेला की गर्भ में माहिर का बच्चा होता है। हुकुम को लगता है कि बेला उसके बच्चे अंधका को जन्म देगी, जबकि असलियत यह होती है कि उसने विशाखा को प्रेग्नेंट किया होता है जो उस समय बेला का रूप लिए हुई थी। हुकुम नाग रानी के साथ बच्चा चाहता है ताकि उसका बच्चा सर्वशक्तिमान बने और उसे कोई न हरा पाए। माहिर, बेला, विशाखा और विक्रांत दूसरों से इस सच्चाई को छिपाते हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम vishakha


बेला नाग बाबा से मिलती है और विशाखा के बच्चे को लेकर बात करती है। बाबा कहते हैं कि उन्हें सच्चाई पता है। बेला को बुरा लगता है कि विशाखा ने दोस्ती और विश्वास के लिए उसको बचाया और खुद की जिंदगी तबाह कर ली। वह हुकुम को न हरा पाने और उसके बाद जो हुआ उसके लिए खुद को जिम्मेदार ठहराती है। बाबा उसे समझाते हैं। बेला को पता चलता है कि हुकुम ने विशाखा को छुआ भी नहीं है बल्कि मंत्र के जरिए उसे प्रेग्नेंट किया है। यह सुन बेला को थोड़ी शांति मिलती है।

हुकुम आलेख, रोहिणी और सुमित्रा को बेला का ख्याल रखने के लिए कहता है। वह उन्हें बताता है कि बेला के गर्भ में उसका बच्चा है, जो जल्द ही जन्म लेगा। हुकुम बताता है कि अंधका जन्म लेने के लिए 9 महीने नहीं लेगा और एक या दो दिन में ही इस दुनिया में आ जाएगा। यह सुन सुमित्रा हैरान हो जाती है।

इसी बीच विशाखा का बेबी बंप अचानक बड़ा हो जाता है और उसे लेबर पेन होने लगता है। बेला कोशिश करती है कि वह विशाखा को घर से बाहर ले जाए ताकि राज न खुले। बेला अपने कमरे में जाती है और रोहिणी से मसाज करने के लिए कहती है। आलेख को लगता है कि बेला गायब हो गई है लेकिन जब वह देखता है कि वह रूम में है तो उसे हैरानी होती है।

बेला बच्चे को अच्छे संस्कार देकर उसे बस में करने की सोचती है लेकिन उसे यह नहीं पता कि अंधका ने विशाखा को सबके खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया है।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर