ऐपशहर

जानें, कौन हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नए डॉक्टर हाथी

पॉप्युलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले कलाकार कवि कुमार आजाद ने 9 जुलाई को आखिरी सांस ली थी। उनकी इस अचानक मौत से साथी कलाकार और फैन्स को काफी झटका लगा था।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 7 Sep 2018, 9:13 am
पॉप्युलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले कलाकार कवि कुमार आजाद ने 9 जुलाई को आखिरी सांस ली थी। उनकी इस अचानक मौत से साथी कलाकार और फैन्स को काफी झटका लगा था। इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनके बाद आखिर डॉक्टर हाथी का किरदार कौन निभाएगा। अब शो के मेकर्स ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह किरदार कौन निभाएगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम taarak


हालिया खबरों की मानें तो ऐक्टर निर्मल सोनी सीरियल में डॉक्टर हाथी का रोल प्ले करते नजर आएंगे। शो के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक, पहले भी एक साल तक डॉक्टर हाथी का किरदार निभा चुके निर्मल सोनी एक बार फिर शो में वापसी कर रहे हैं। बताया है जा रहा है कि गणेश चतुर्थी के मौके पर ग्रैंड एपिसोड के साथ डॉक्टर हाथी को एक बार फिर पेश किया जाएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह एपिसोड 13 सितंबर को ऑन एयर किया जाएगा।

यह भी पता चला है कि निर्मल से इस शो के बारे में हाल में ही संपर्क किया गया है क्योंकि पिछली बार शो छोड़ने से पहले उनका मेकर्स के साथ विवाद हो गया था। इसलिए शो के प्रड्यूसर उन्हें शो में लाने के लिए इतने उत्साहित नहीं थे। हालांकि अब खबरों के मुताबिक, निर्मल ने अपने एंट्री सीन की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बारे में बात करने के लिए हमने निर्मल सोनी से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की लेकिन वह कॉमेंट करने के लिए उपलब्ध नहीं थे। दूसरी तरफ, शो के प्रड्यूसर असित कुमार मोदी ने इस मुद्दे पर हमें बताया, 'अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। हमने 3 लोगों को इस रोल के लिए फाइनल किया है और उनके साथ शूटिंग कर रहे हैं। जल्द ही हम इनमें से किसी एक को फाइनल कर देंगे।'

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर