ऐपशहर

दूरदर्शन पर फिर से 'रामायण' सबने देखा और अपने-अपने घरों की तस्वीरें पोस्ट कर दिए सबूत

ऐतिहासिक और पौराणिक सीरियल 'रामायण' का कमबैक दूरदर्शन पर हो चुका है और लोग इसे देखकर क्रेजी नजर आए। वे यह धारावाहिक देखते हुए तरह-तरह की तस्वीरें देख रहे हैं, जिसमें

नवभारतटाइम्स.कॉम 28 Mar 2020, 10:53 am
डीडी नैशनल पर ऐतिहासिक और पौराणिक सीरियल 'रामायण' का कमबैक हो चुका है और इसी के साथ दर्शकों की खुशियां भी सोशल मीडिया पर झलकने लगी है और यही वजह है कि ट्विटर पर सुबह से #Ramayan ट्रेंड हो चुका है।
नवभारतटाइम्स.कॉम RAMAYAN


जी हां 80 के उस दौर में सबका चहेता 'रामायण' एक बार फिर छोटे पर्दे पर हमारा मनोरंजन करने पहुंच चुका है। यह तो साफ हो गया कि आज 28 मार्च से दूरदर्शन पर शुरू हो चुके इस धारावाहिक को लेकर लोगों में अब भी वही क्रेज है लोग इस शो के फिर से शुरू होने को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। दर्शकों के उत्साह का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जो लोग इस वक्त टेलिविजन पर यह शो देख रहे है, टीवी से तस्वीरें खींचकर ट्वीट कर रहे हैं।




लोगों का कहना है कि वे इस शो के जरिए अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं।


याद दिला दें कि डीडी नैशनल पर 'रामायण' का पहला एपिसोड आज सुबह 28 मार्च को 9 बजे से 10 बजे तक दिखाया गया और दूसरा रात 9 बजे से 10 बजे तक प्रसारित किया जाएगा।


इस बार भी इस शो के सामने दर्शकों का नजारा वही है, जो उस दौर में हुआ करता था। कोी अपने परिवार के साथ बैठकर देख रहा है तो कोई अच्छे संस्कार के लिए अपने नवजात को भी यह धारावाहिक दिख रहा।






किसी ने इस मौके पर पुरानी तस्वीर भी शेयर कर डाली, जिसके बाद लोग सोशल डिस्टेंसिंग की दुहाई देने लगे।


इसी के साथ लोगों की 'महाभारत' के दोबारा प्रसारण की मांग पूरी हो गई है। दरअसल, सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने लोगों की बढ़ती मांग को देखते ही शुक्रवार शाम को यह निर्णय लिया है। 28 मार्च यानी शनिवार से डीडी भारती पर 'महाभारत' का प्रसारण किया जाएगा।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर