ऐपशहर

करण वाही को मिली जान से मारने की धमकी, कुंभ के शाही स्नान और नागा साधुओं पर किया था पोस्ट

ऐक्टर करण वाही (Karan Wahi) ने हाल ही हरिद्वार में कोरोना महामारी के बीच चल रहे कुंभ मेले में नागा साधुओं के (Karan Wahi post on Naga Sadhus Kumbh Mela) स्नान को लेकर एक पोस्ट किया था, जिस पर अब उन्हें नफरत भरे मेसेज और गालियों के साथ-साथ जान से मारने की (Karan Wahi death threats) धमकी मिल रही है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 15 Apr 2021, 2:28 pm
ऐक्टर करण वाही (Karan Wahi) को हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले और नागा साधुओं पर एक (Karan Wahi post on Naga Sadhus) पोस्ट करना भारी पड़ गया और अब उन्हें जान से मारने की धमकी के साथ-साथ नफरत भरे (Karan Wahi death threats) मेसेज भी मिल रहे हैं। इसकी जानकारी खुद करण वाही ने दी है।
नवभारतटाइम्स.कॉम karan wahi


दरअसल करण वाही ने कोरोना महामारी (coronavirus) के बीच हरिद्वार में हर की पौड़ी पर शाही स्नान के लिए नागा साधुओं (Naga Sadhus holy dip Kumbh Mela) के साथ इकट्ठा होने पर इंस्टाग्राम (Karan Wahi Instagram) पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद अब उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। करण वाही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'क्या नागा बाबाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जैसा कल्चर नहीं है? जैसे कि गंगा से जल लाकर घर पर ही नहा लें?

इस पर करण वाही पर कुछ लोगों ने धावा बोल दिया और नफरत भरे मेसेज भेजने लगे, जिनके स्क्रीनशॉट ऐक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं। कई यूजर्स ने करण वाही पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।


वहीं करण वाही ने लिखा, 'तो मुझे गालियों और नफरत भरे मेसेज आ रहे हैं। जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। वाह भारत के लोग। अगर एक हिंदू होने का मतलब कोविड के प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करना है, तब फिर आपमें से बहुत से लोगों को यह पढ़ने की जरूरत है कि आखिर हिंदू होना क्या है।


रिपोर्ट्स के अनुसार, हरिद्वार में चल रहे शाही कुंभ मेले में कोरोना का बुरी तरह कहर टूटा है। वहां 102 तीर्थयात्रियों के अलावा 20 साधु कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर