ऐपशहर

'रामायण में कैकेयी और मंथरा के साथ नहीं हुआ न्‍याय!' शो शुरू होते ही ट्विटर पर छिड़ी बहस

किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि रामानंद सागर की जिस 'रामायण'ने 90 के दशक में सफलता का परचम लहराया था, आज उसी पर दर्शक दो वर्ग में बंट जाएंगे और एक अलग ही बहस शुरू हो जाएगी।

नवभारतटाइम्स.कॉम 1 Apr 2020, 12:58 pm
कोरोना के कारण लॉकडाउन के बीच जनता की भारी डिमांड को देखते हुए दूरदर्शन पर फिर से रामानंद सागर की 'रामायण' का टेलिकास्ट शुरू किया गया था। इससे बहुत से लोग खुश हुए और सोशल मीडिया पर अपने बचपन और इस सीरियल से जुड़ी यादें शेयर कीं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर नारीवाद को लेकर एक नई बहस जन्म ले चुकी है। इसी के कारण 31 मार्च को पूरे दिन ट्विटर पर 'रामायण' के दो किरदार- रानी कैकेयी और उनकी दासी मंथरा ट्रेंड में रहे।
नवभारतटाइम्स.कॉम फोटो: Instagram@ramanandsagarramayan
फोटो: Instagram@ramanandsagarramayan


लोगों ने इन दो किरदारों पर जमकर मीम्स बनाए और ट्विटर पर शेयर किए। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि आज के दौर में भी कैकेयी और मंथरा जैसी महिलाएं मौजूद हैं। कुछ यूजर्स ने तो हद ही पार कर दी और कैकेयी व मंथरा के किरदार को ही गालियां देनी शुरू कर दीं। नतीजा यह हुआ कि बहस 'रामायण' में नारीवाद और उसके ट्रीटमेंट पर आ गई।

कैकेयी और मंथरा के किरदारों को लेकर 'भिड़ंत'

कुछ लोगों का कहना था कि 'रामायण' में फीमेल कैरेक्टर्स को सही ट्रीटमेंट नहीं दिया गया, जबकि कुछ ऐसे थे जिनका मानना था कि कहानी महिला सशक्तिकरण की बात करती है।

ट्विटर पर कैकेयी और मंथरा को लेकर कैसा माहौल रहा, यह आप यहां ट्वीट्स पढ़कर समझ सकते हैं:





अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर