ऐपशहर

बॉडी शेमिंग की हद है Sara Khan को लिप सर्जरी के लिए ट्रोल किया जाना

ऐक्ट्रेस Sara Khan हाल में अपनी एक तस्वीर के लिए ट्रोल हो गईं। इस तस्वीर में सारा के लिप्स ऐसे लग रहे हैं जैसे उन्होंने सर्जरी कराई हो। इस पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा जो बॉडी शेमिंग की हद है।

ट्रोल स्लेयर | टाइम्स न्यूज नेटवर्क 16 Jan 2019, 3:27 pm
हाल में ऐक्ट्रेस Sara Khan ने अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था क्योंकि इसमें सारा खान के लिप्स पहले से अलग नजर आ रहे थे। इस बात पर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे और कहने लगे लगता है कि सारा की लिप सर्जरी खराब हो गई है और उनके लिप्स अननैचरल लग रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम sara


ट्रोल अटैक 1: सारा ने लिप सर्जरी से अपने सुंदर चेहरे को बर्बाद कर दिया है और प्लास्टिक जैसी दिखाई दे रही हैं।
अरे भाई, किसी के लिप्स उसकी बॉडी और अपीयरेंस का हिस्सा होते हैं। इसलिए इस आधार पर उन्हें जज करना और उनकी बुराई करना बॉडी शेमिंग है। और तो और, सारा ने यह स्पष्ट भी कर दिया उन्होंने लिप सर्जरी नहीं कराई है बल्कि उन्होंने केवल लिप फिलर का इस्तेमाल किया था। साला ने हमारी सहयोगी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को कहा, 'मैंने अभी तक अपनी कोई सर्जरी नहीं कराई है। जो लोग इसे लिप सर्जरी कह रहे हैं वे गलत हैं। यह केवल एक लिप फिलर था। मैं लोगों को बताना चाहती थी कि फिलर और सर्जरी में फर्क होता है।' और वैसे भी, सुंदरता का कोई पैमाना नहीं होता है।

लोगों ने सारा के बारे में किए वाहियात कॉमेंट


ट्रोल अटैक 2: मैं कामना करता हूं कि अल्लाह तुम्हें काई बीमारियां दे।
यह तो मानसिक रूप से बीमारी की हद है कि आप किसी के बीमार होने की कामना करें। धर्म आपका निजी मसला है और यह हमें मानवता सिखाता है। केवल किसी के धर्म के आधार पर आप उसेक बारे में बुरी कामना करें और खासतौर पर औरतों से यह उम्मीद करें कि वह आपके हिसाब से चले तो यह गलत है।

धर्म के नाम पर भी सारा को किया गया ट्रोल


ट्रोल अटैक 3: शायद सारा, कायली जेनर की नकल करना चाहती हैं।
तो इसमें गलत क्या है कि अगर सारा, काइली की सुंदरता से प्रभावित हैं। अगर सारा, काइली जैसी दिखना चाहती हैं तो यह तो कोई कारण नहीं हुआ कि उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया जाए। काइली एक बहुत बड़ी फैशन आइकन हैं और देखा जाए तो सारा खुद भी एक सफल ऐक्ट्रेस और मॉडल हैं। अगर वह किसी को फॉलो करती हैं तो इससे यही पता चलता है कि उनके भीतर किसी तरह का घमंड नहीं है।

यह सारा का पर्सनल मैटर है कि वह कैसे रहना चाहती हैं और उनका लुक कैसा हो। अगर आपको उनका लुक पसंद भी नहीं है तो आप उन्हें ट्रोल नहीं कर सकते। इसलिए सारा को ट्रोल किया जाना बॉडी शेमिंग की हद है और हर तरह से गलत भी है।
लेखक के बारे में
ट्रोल स्लेयर

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर