ऐपशहर

जल्द ही टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं Shreyas Talpade, देखें फर्स्ट लुक

ऐक्टर Shreyas Talpade टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस टीवी सीरियल का नाम My Name Ijj Lakhan है जो सब टीवी पर प्रसारित होगा। हाल में श्रेयस ने इस सीरियल का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 10 Jan 2019, 11:40 am
बॉलिवुड ऐक्टर Shreyas Talpade जल्द ही टेलिविजन पर डेब्यू करने जा रहे हैं। यह एक फनी शो होगा और इसका नाम My Name Ijj Lakhan है और वह इसमें एक गुंडे की भूमिका में दिखाई देंगे। यह शो सब टीवी पर आएगा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि इसका प्रसारण कब से होगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम shreyas


मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में श्रेयस ने कहा, 'मैं लखन का रोल प्ले कर रहा हूं जो एक डॉन के लिए काम करने वाला लोकल गुंडा है। वह अपनी जिंदगी से पूरी तरह खुश और संतुष्ट है। हालांकि उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा घटित होता है जिससे वह पूरी तरह बदल जाता है।' हाल में श्रेयस ने अपने इस टीवी सीरियल का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है।

श्रेयस ने आगे बताया कि उन्हें इस शो का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया और इसीलिए उन्होंने इस सीरियल के लिए हां बोला। उन्होंने बताया कि भले ही सीरियल में उनका किरदार लखन एक गुंडा है लेकिन वह दिल का बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि लखन का फैशन सेंस बहुत अच्छा है और उन्हें लखन का स्वैग काफी पसंद आया।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर