ऐपशहर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 20 Dec 2018: जेठालाल को राहत, सूरमा भाई मुसीबत में

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 20 Dec 2018 Written episode Update: जेठालाल को पता चलता है कि उसकी दुकान जहां है वहां रेल प्रॉजेक्ट बनेगा। इसलिए दुकान की डील से वह फायदे में रहा।

नवभारतटाइम्स.कॉम 21 Dec 2018, 1:58 pm
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 20 Dec 2018 Written episode Update: तारक मेहता, आत्माराम भिड़े, डॉ हसराज हाथी, रोशन सिंह सोढी, माधवी, अंजलि और रोशन अखबार पढ़कर खुश हो जाते हैं। उन्हें पता चलता है कि गढ़ा इलेक्ट्रॉनिक्स सूरमा भाई को बेचे जाने से जेठालाल को फायदा हुआ है। जेठालाल को समझ नहीं आता कि उसके पड़ोसी इतने खुश क्यों हैं जबकि उन्हें पता है कि उसकी दुकान बिकने की कगार पर है।
नवभारतटाइम्स.कॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा


वह जाकर अखबार पढ़ता है और फिर उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रह जाता। उसे एहसास होता है कि दुकान को मेट्रो प्रॉजेक्ट के लिए हटा दिया जाएगा और इस डील से उसे फायदा हुआ है। वह भगवान से उसे इतनी बड़ी परेशानी से उसे बचाने के लिए धन्यवाद देता है। उधर, सूरमा भाई अखबार पढ़ते हैं तो पता चलता है कि उस इलाके में रेल प्रॉजेक्ट शुरू होगा। उसके असोसिएट्स इस प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने से उसे मना करते हैं। उसका साला, जो उस जगह दुकान खोलना चाहता था, यह सुनकर रोने लगता है। सूरमा की पत्नी किसी भी कीमत पर भाई का सपना पूरा करने के लिए उसे धमकी देती है।

सूरमा अब परेशान है क्योंकि वह पहले ही 1 करोड़ टोकन मनी और 5 करोड़ रुपए का चेक जेठालाल को दे चुका है। उधर, तारक जेठालाल को आगाह करता है कि सूरमा को भी यह बात पता चल गई होगी। जेठालाल चेक को फौरन डिपॉजिट करने का फैसला करता है।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर