कोविड19 मरीजों की जान बचाने को रेलवे उठा रही क्या कदम

नवभारतटाइम्स.कॉम 22 May 2021, 12:32 pm
कोविड19 से जंग में भारतीय रेलवे (Indian Railways) और इसके कर्मचारी भी पूरी कर्मठता के साथ योगदान दे रहे हैं। ऑक्सीजन टैंकर हों या दवाई या फिर जरूरी सामान की सप्लाई, रेलवे के माध्यम से इन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाना जारी है। कई यात्री ट्रेनें भी चालू हैं, जो लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रही हैं। इसके अलावा कोविड महामारी की चुनौती से लड़ने के लिए रेलवे हॉस्पिटल्स में 86 ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए जा रहे हैं। साथ ही कोविड बेड्स और वेंटिलेटर्स की संख्या भी बढ़ाई गई है। वीडियो में जानें इस बारे में पूरी डिटेल...
Loading ...