ऐपशहर

डॉनल्ड ट्रंप के ट्वीट पर इस कंपनी ने ली चुटकी, ट्वीट वायरल

सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर कंपनियां अपनी क्रिएटीविटी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। इस...

नवभारतटाइम्स.कॉम 4 Jan 2018, 11:55 am
सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर कंपनियां अपनी क्रिएटीविटी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। इस बार चिकन स्पेशलिस्ट फूड चेन कंपनी KFC ने भी कुछ ऐसा ही किया है। इन दिनों कंपनी का एक ट्वीट काफी सुर्खियों में है जिसमें कंपनी ने अमेरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के न्यूक्लियर बम वाले ट्वीट पर चुटकी ली है।
नवभारतटाइम्स.कॉम jokes


दरअसल, कंपनी ने 3 जनवरी को एक ट्वीट किया जिसमें उसने अपने प्रतिद्वंदी मेक डॉनल्ड्स पर निशाना साधा और लिखा, 'मेक-डॉनल्ड्स के लीडर रॉनल्ड ने कहा है कि वह हर समय अपनी डेस्क पर एक बर्गर रखते हैं। कोई उसके फूले हुए लाल नाक वाले साम्राज्य से बताएगा कि मेरे पास उससे भी बड़ा बर्गर है लेकिन मेरा बर्गर एक मील बॉक्स है, जो उससे काफी ताकतवर है और इसमें ग्रेवी भी है।'



यहां मेकडॉनल्ड्स के लीडर से उनका मतलब मेक-डी के विज्ञापन में आने वाले मैस्कॉट से था। यह ट्वीट होने क बाद से 1 लाख से अधिक बार रीट्वीट हो चुका है। इस पर लोगों ने अलग-अलग कॉमेंट किए हैं। मालूम हो, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप उन कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के उस बयान के जवाब में ट्वीट किया था जिसमें किम ने कहा था कि उनके डेस्क पर हमेशा एक न्यूक्लियर बटन रहता है।

ट्रंप ने लिखा था, 'उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ने अभी कहा है कि न्यूक्लियर बटन हमेशा उनकी डेस्क पर रहता है। क्या उनके जर्जर हो चुके और भुखमरी से परेशान साम्राज्य से कोई उन्हें बताएगा कि न्यूक्लियर बम का बटन मेरे पास भी है, लेकिन वह उनके बटन से ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है और मेरा बटन काम भी करता है।'

अगला लेख

Viralकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर