ऐपशहर

बॉस का फैसला: 'बड़े बूब्स' का मर्म ऐसे समझें पुरुष कर्मचारी!

हर नौकरी-पेशा व्यक्ति की चाह होती है कि उसे अच्छे बॉस मिलें, लेकिन एक ब्रा कंपनी के 'अच्छे' बॉस ने कर्मचारियों के लिए अनोखा नियम लागू कर दिया है...

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 26 Aug 2016, 2:30 pm
अहमदाबाद
नवभारतटाइम्स.कॉम male employees forced to experience heavy boobs
बॉस का फैसला: 'बड़े बूब्स' का मर्म ऐसे समझें पुरुष कर्मचारी!


हर नौकरी-पेशा
व्यक्ति की चाह होती है कि उसे अच्छे बॉस मिलें, लेकिन एक ब्रा कंपनी के 'अच्छे' बॉस ने कर्मचारियों के लिए अनोखा नियम लागू कर दिया है। यह नियम है कि कर्मचारियों को अपनी गर्दन में कृत्रिम स्तन कप टांगकर आना होगा। दरअसल यह कोई 'तुगलकी फरमान' नहीं है बल्कि बेल्जियम में एक ब्रा कम्पनी के सीईओ इग्नेस वैन का मानना है कि कर्मचारी तब तक बेहतर लॉन्जरी का निर्माण नहीं कर पाएंगे, जब तक उन्हें स्तनों के बोझ का अहसास नहीं होगा।



इस पहलू को ध्यान में रखते हुए इग्नेस वैन ने फैसला किया कि सभी कर्मचारियों को कृत्रिम स्तन कप दिए जाएंगे, जो उन्हें गर्दन में लटकाकर दफ्तर आना होगा। इग्नेस वैन ने बताया, 'एक पुरुष के तौर पर, आप क्या जानें कि स्तनों का होना, किसी के लिए कैसा अनुभव होता है।

आप लॉन्जरी तो आकार के हिसाब से बड़ी-छोटी कर देते हैं, लेकिन उसके लिए व्यवहारिक तौर पर आपको कोई अंदाज़ा नहीं होता।' उन्होंने कहा कि इस सब का एक ही उपाय था, कि पुरुष 'ई-कप बूब्स' गले में टांग कर आएं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने इसके अनुभव बताने भी शुरू कर दिए हैं, किसी ने कंधे में दर्द की शिकायत बताई है तो किसी को अतिरिक्त वजन के चलते पीठ दर्द ने शिकार बना लिया है।

अगला लेख

Viralकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर