ऐपशहर

डेट‍िंग एजेंसी पर थी मर्दों की कमी, मह‍िला ने किया केस

कंपनी मह‍िला के मुताबिक उनका मैच नहीं द‍िला पाई। उन्‍हें उम्‍मीद थी कि यहां उन्‍हें उनके सपनों का राजकुमार मिल जाएगा। साथ ही उनके बच्‍चों के ल‍िए एक प‍िता मिल जाएगा।

नवभारतटाइम्स.कॉम 24 Aug 2018, 2:19 pm
एक तलाकशुदा मह‍िला अमीर बॉयफ्रेंड की तलाश में थीं। बॉयफ्रेंड न मिलने के कारण हुए नुकसान के बदले उन्‍हें डेट‍िंग एजेंसी से £13,100 (इंड‍ियन करंसी में 11,71,262 रुपये) मिले।
नवभारतटाइम्स.कॉम डेट‍िंग एजेंसी सेवेंटी थर्टी
डेट‍िंग एजेंसी सेवेंटी थर्टी


दरअसल, कंपनी मह‍िला के मुताबिक उनका मैच नहीं द‍िला पाई। उन्‍हें उम्‍मीद थी कि यहां उन्‍हें उनके सपनों का राजकुमार मिल जाएगा। साथ ही उनके बच्‍चों के ल‍िए एक प‍िता मिल जाएगा।

टेरेजा बुरकी नाम की इस मह‍िला ने धोखाधड़ी और गलतफहमी के लिए लंदन के नाइट्सब्र‍िज में स्‍थ‍ित डेट‍िंग कंपनी 'सेवेंटी थर्टी' पर मुकदमा किया। इसके बाद बीते द‍िनों कोर्ट ने कहा कि कंपनी ने अपनी 'एक्‍सक्‍लूस‍िव' मेंबरश‍िप को लेकर ब‍िजनसवुमन को गुमराह किया।

फैसला सुनाते हुए जज र‍िचर्ड पार्क्स ने कहा, 'यह केस एक मह‍िला को लेकर है जो रोमांट‍िक हैपीनेस की तलाश कर रही है। उसका कहना है कि उसने गलत जगह से शॉप‍िंग की और उसके साथ धोखा हुआ। उसने डेट‍िंग एजेंसी को काफी पैसे चुकाए लेकिन जो वादे उससे किए गए, वह पूरे नहीं हुए।'

बता दें, 47 वर्ष की बुरकी तीन बच्‍चों की मां हैं और चेल्सी में रहती हैं। उन्‍होंने नए पार्टनर की तलाश में डेट‍िंग सर्विस को 2013 में अप्रोच किया था। जज के मुताबिक, 'बुरकी एक अच्‍छा जेंटलमैन चाहती थीं जो कि फाइनैंस इंडस्‍ट्री में काम करता हो। यह जरूरी था कि आदमी की जीवनशैली समृद्ध हो और वह इंटरनैशनली ट्रैवल करता हो।'

बुरकी की जो सबसे जरूरी आवश्‍यकता थी, वह यह कि वह एक और बच्‍चा चाहती थीं। उन्‍होंने जब 'सेवेंटी थर्टी' के बारे में पढ़ा तो उन्‍होंने इस पर साइन अप किया और £12,600 (इंड‍ियन करंसी में 11,34,270 रुपये) चुका द‍िए।

अगला लेख

Viralकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर