ऐपशहर

बंदर के शिकार के लिए तेंदुआ पेड़ से कूदा, वीडियो देखकर लोगों का माथा घूम गया

Jungle Ka Video: इस क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक तेंदुआ पेड़ के पतले तने से छलांग लगाकर बंदर के बच्चे को निपटाने का प्रयास करता है। हालांकि, जैसे ही वह बंदर के बच्चे को मारने के लिए एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर कूदता है, तो उसका संतुलन बिगड़ जाता और ग्रैविटी उसे जमीन लाकर पटक देती है।

Curated byराम किशोर | नवभारतटाइम्स.कॉम 1 Jul 2022, 5:29 pm
तेंदुआ कमाल का शिकारी है। उसकी फुर्ती के आगे कई जानवर घुटने टेक देते हैं। लेकिन कभी-कभार 'बिग कैट्स' शिकार के लिए खुद को जोखिम में डाल देती हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही तेंदुए का शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने बेबी मंकी के शिकार के लिए एक पेड़ से दूसरे पर ऐसी छलांग मारी कि वह सीधे जमीन पर जाकर गिरा। यह वीडियो ट्विटर हैंडल @PannaTigerResrv से शेयर करते हुए लिखा गया- पन्ना टाइगर रिजर्व में एक दुर्लभ दृश्य। एक तेंदुए को पेड़ पर कूदकर बंदर के बच्चे का शिकार करते देखा जा सकता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम leopard jumped on the tree for hunting baby monkey watch shocking video
बंदर के शिकार के लिए तेंदुआ पेड़ से कूदा, वीडियो देखकर लोगों का माथा घूम गया


जबरदस्त छलांग देख पब्लिक शॉक्ड

इस क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक तेंदुआ पेड़ के पतले तने से छलांग लगाकर बंदर के बच्चे को निपटाने का प्रयास करता है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह शिकार को पकड़ने में सफल रहा कि नहीं। लेकिन इतना जरूर दिख रहा है कि तेंदुआ जैसे ही बंदर के बच्चे को मारने के लिए पेड़ से छलांग मारता है, तो उसका संतुलन बिगड़ जाता और ग्रैविटी उसे जमीन लाकर पटक देती है। इस नजारे को देखने के बाद बहुत से यूजर ने कहा कि यह बेहद दुर्लभ दृश्य है।

यहां देखें वायरल वीडियो...

बाघ ने पलभर में निपटा दिया कुत्ता

यह वीडियो ट्विटर पर @irsankurrapria ने शेयर किया। उन्होंने लिखा- सोते हुए बाघ को हल्के में ना लें। उन्होंने आगे लिखा- यह वीडियो रणथंभौर के T120 टाइगर का है, जो किलिंग मशीन के नाम से भी कुख्यात है। यहां तक इसने तेंदुए, स्लॉथ बीयर और लकड़बग्घा को भी अपना शिकार बनाया है। बता दें, इस क्लिप को लखन राणा द्वारा राजस्थान के 'रणथंभौर टाइगर रिजर्व' (RTR) में फिल्माया गया है।

लेखक के बारे में
राम किशोर
राम किशोर को हिंदी कंटेंट क्रिएशन में बतौर लेखक 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने एक दैनिक समाचार पत्र से अपने पत्रकारीय सफर की शुरुआत की। पाठकों के लिए अच्छी, सच्ची और जरूरी खबरें देना उनका एकमात्र उद्देश्य रहा है। लगभग एक दशक के करियर में वायरल कंटेंट के साथ ही राजनीति और मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर उनकी अच्छी पकड़ और विशेषज्ञता रही है। उनकी कोशिश रहती है कि वह पाठकों को ऐसी खबरें दें, जो उन्हें शिक्षित करने के साथ-साथ उनके चिंतन को भी बेहतर आयाम दें। एक लेखक या यूं कहें कि कंटेंट क्रिएटर से इतर राम बहुत सी रुचियों के गुलाम हैं, जो उन्हें क्रिएटिव बनाए रखने के साथ ही बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती हैं। फिलहाल, उनके नए शौक में बांसुरी बजाने की कला को निखारना और साहित्य की दुनिया में डूबकर अपनी रचनात्मकता को और बेहतर करना शामिल है। जब भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी से उन्हें समय मिलता है तो वह पहाड़ों की ओर चले जाते हैं।... और पढ़ें

अगला लेख

Viralकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर