ऐपशहर

'नागिन' का नया प्रोमो देखने के बाद लोगो बोले- अब 'सांप' कोविड से बचाएगा?

'नागिन 6' का नया प्रोमो (Naagin 6 new promo) रिलीज के बाद ही ट्रोलिंग का शिकार हो गया है! दरअसल, प्रोमो में दिखाया गया है कि साल 2020 में एक पड़ोसी देश ने जानलेवा वायरस (Virus) से देश पर अटैक कर दिया है, जिससे नागिन सबकी रक्षा करेगी!

नवभारतटाइम्स.कॉम 21 Jan 2022, 6:31 pm
'नागिन 6' का नया प्रोमो (Naagin 6 new promo) रिलीज के बाद ही ट्रोलिंग का शिकार हो गया है! दरअसल, प्रोमो में दिखाया गया है कि साल 2020 में एक पड़ोसी देश ने जानलेवा वायरस (Virus) से देश पर अटैक कर दिया है, जिससे नागिन (Nagin) सबकी रक्षा करेगी! साथ ही, एक टैग लाइन भी है- जहर ही जहर को काट सकता है। बस यही सुन और देखकर पब्लिक हैरान है! कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि राष्ट्रवादी नागिन है, तो कुछ ने कहा कि नागिन बूस्टर के लिए याचिका डालो। जबकि कुछ ने पूछा सही में नागिन बनाम कोरोना वायरस?
नवभारतटाइम्स.कॉम naagin new season promo memes 1
Image Source: Twitter


वायरल हो गया 'नागिन 6' का प्रोमो

'कलर्स टीवी' के ट्विटर हैंडल से 19 जनवरी को 'नागिन 6' का प्रोमो शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- देश की रक्षा करने के लिए, जहर बनकर जहर को ही खत्म करने आ रही है नागिन, फिर एक बार! इस क्लिप को न्यूज लिखे जाने तक 73 हजार से अधिक व्यूज और 487 लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नई वैक्सीन आ चुकी है भाइयों और बहनों...

ओह!! मुझे दोनों डोज नहीं लेनी चाहिए थी

चलो इच्छाधारी नागिन को बुलाते हैं...

टीवी राइटर क्या रहे हैं?

राष्ट्रवादी नागिन?

प्रोमो में ऐसा क्या दिखाया है?

Image Source: Twitter


यह प्रोमो 42 सेकंड का है। इसकी शुरुआत में घोषणा होती है- साल 2020 में एक अटैक पूरी दुनिया को बदल देगा। इसके बाद कुछ लोगों को एक शख्स बताता है कि पड़ोसी देश एक वायरस को हथियार बनाकर हर तरफ महामारी फैला देगा। फिर एक मॉन्क कहता है- कौन करेगा इससे हमारी रक्षा। फिर क्या... एंट्री होती है 'नागिन' की और पीछे से एक आवाज बोलती है- जहर ही जहर को काट सकता है। इस बार खुद के लिए नहीं, देश की रक्षा के लिए बदल रही है दुनिया, बदल चुकी है नागिन।

अगला लेख

Viralकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर