ऐपशहर

हार्ट सर्जरी से रिकवर हो रहा था शख्स, दोस्त ने दिया ऐसा 'तोहफा' बन गया करोड़पति

इस महीने की शुरुआत में अलेक्जेंडर मैकलिश (Alexander McLeish) को एक दोस्त से गेट-वेल कार्ड के रूप में तीन लॉटरी टिकट मिले थे। जब उन्होंने लॉटरी टिकट को स्क्रैच किया तो एक टिकट का नंबर लकी ड्रॉ के नंबर से मैच कर गया।

नवभारतटाइम्स.कॉम 1 Dec 2021, 6:02 pm
अमेरिका से दोस्ती का एक ऐसा मामला सामने आया है कि उसे जानने के बाद आप अपने दोस्त से कहेंगे कि यार लॉटरी टिकट गिफ्ट कर दे! दरअसल, मैसाचुसेट्स के रहने वाले अलेक्जेंडर मैकलिश ओपन-हार्ट सर्जरी के बाद रिकवर कर रहे थे। ऐसे में उनके एक दोस्त ने उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ की और उन्हें 'गेट वेल कार्ड' दिया। इस कार्ड में लॉटरी टिकट थे। जब मैकलिश ने उन लॉटरी टिकट को स्क्रैच किया तो भैया... उनकी किस्मत चमक गई और वो 1 मिलियन डॉलर (7 करोड़ रुपये से अधिक) जीत गए।
नवभारतटाइम्स.कॉम Lottery In Hindi
Massachusetts Lottery


दोस्त ने दिए थे तीन लॉटरी टिकट

'सीएनएन' की खबर के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में अलेक्जेंडर मैकलिश (Alexander McLeish) को एक दोस्त से गेट-वेल कार्ड के रूप में तीन लॉटरी टिकट मिले थे। जब उन्होंने लॉटरी टिकट को स्क्रैच किया, तो एक टिकट का नंबर लकी ड्रॉ के नंबर से मैच कर गया। फिर क्या, मैकलिश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

लॉटरी लगी और जीत गए 7 करोड़

लकी ड्रॉ के साथ मैकलिश 1 मिलियन डॉलर यानी 7 करोड़ 50 लाख रुपये के मालिक हो गए। वह सेकंड लॉटरी विनर रहे। जबकि पहले विजेता को 5 मिलियन डॉलर ईनाम में मिले हैं। बताया गया कि 10 भाग्यशाली लोगों की लॉटरी लगी थी, जिनमें मैकलिश दूसरे नंबर पर आए।

ये दोस्त बहुत लकी है!

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मैकलिश के दोस्त द्वारा दी गई टिकट ने उनकी किस्मत चमकाई हो। कुछ समय पहले उन्होंने लॉटरी टिकट पर 1,000 डॉलर जीते थे, जो इसी दोस्त ने उन्हें जन्मदिन पर तोहफे में दिया था। लेकिन भैया... इसकी जानकारी नहीं है कि वह अपने दोस्त के साथ पैसा बाटेंगे कि नहीं।

वैसे आप क्या करते? दोस्त के साथ खुशी बांटते कि नहीं?

अगला लेख

Viralकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर