ऐपशहर

Viral PIC: इन पर लिफ्ट इस्तेमाल करने पर फाइन, लोगों ने पूछा- क्या ये इंसान नहीं हैं?

इस नोटिस में लिखा गया है- अगर मेड, ड्राइवर या डिलीवरी बॉय मुख्य लिफ्टों का इस्तेमाल करते हैं तो उन पर 300 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

नवभारतटाइम्स.कॉम 13 Jan 2022, 1:27 pm
भेदभाव सिर्फ रंग, जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर नहीं होता। यह पेशे (प्रोफेशन) के आधार पर भी बखूबी किया जाता है। सोशल मीडिया पर इसकी ताजा तस्वीर (नोटिस) वायरल हो रही है, जिसमें लिखा गया है कि अगर मेड, ड्राइवर और डिलीवरी बॉय मुख्य लिफ्टों का इस्तेमाल करेंगे, तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, कोरोना काल में ऐसा ही एक नोटिस पहले भी वायरल हुआ था, जिसमें 'जोमैटो' और 'स्विगी' के डिलीवरी बॉयज को लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का उपयोग करने की निर्देश दिया गया था।
नवभारतटाइम्स.कॉम society levying fines on maids drivers and delivery boys for using main lifts
Viral PIC: इन पर लिफ्ट इस्तेमाल करने पर फाइन, लोगों ने पूछा- क्या ये इंसान नहीं हैं?


300 रुपये रखा है जुर्माना

फोटो जर्नलिस्ट ने जो फोटो शेयर की, वो एक सोसाइटी नोटिस की है। इसमें लिखा गया है- अगर मेड, ड्राइवर या डिलीवरी बॉय मुख्य लिफ्टों का इस्तेमाल करते हैं तो उन पर 300 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

वायरल हुआ ये नोटिस

हैदराबाद में कहीं लिफ्ट के बाहर लगे इस नोटिस की तस्वीर ट्विटर यूजर @Hrsha ने 12 जनवरी को शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'साइबराबाद, 2022', अब तक उनके ट्वीट को 6 हजार से अधिक लाइक्स और 1400 से ज्यादा री-ट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस मामले पर अपनी राय भी रखी है।

यह तस्वीर याद है?

यह तस्वीर सितंबर 2021 को ट्विटर यूजर @SobhanaNair ने शेयर की थी। उन्होंने लिखा था कि आधुनिक दौर सामंतवाद (काफ्यूडलिज्म)। बता दें, इस नोटिस में अंग्रेजी और हिंदी भाषा में लिखा गया था- स्विगी और जौमेटो को लिफ्ट में अनुमति नहीं है। कृपया सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। यह पढ़कर लोगों में गुस्सा है।

अंग्रेज चले गए...

ऊपर वाले की लिफ्ट में...

ऐसे भेदभाव की कोई जगह नहीं

दुखद है, लेकिन सच्चाई यही है...

अगला लेख

Viralकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर