ऐपशहर

चीन करॉना वायरस से अच्छी तरह निपट रहा है: ट्रंप

ट्रंप ने शुक्रवार को वाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'चीन बहुत मेहनत कर रहा है। कल देर रात, मेरी राष्ट्रपति शी (चिनफिंग) से बहुत काफी बातचीत हुई और हमारी ज्यादातर बातचीत करॉना वायरस पर हुई।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वे बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं।'

भाषा 8 Feb 2020, 1:25 pm
वॉशिंगटन
नवभारतटाइम्स.कॉम trump xi

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घातक करॉना वायरस से निपटने के चीन के प्रयासों की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका इसमें चीन की मदद कर रहा है। ट्रंप ने शुक्रवार को वाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'चीन बहुत मेहनत कर रहा है। कल देर रात, मेरी राष्ट्रपति शी (चिनफिंग) से बहुत काफी बातचीत हुई और हमारी ज्यादातर बातचीत करॉना वायरस पर हुई।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वे बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं।'

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा की कि करॉना वायरस के कारण चीन में अभी भी मौतें हो रही हैं। शुक्रवार तक 722 लोगों की मौत हुई है और 34, 546 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ट्रंप ने कहा कि चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ-साथ सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के संपर्क में भी है। उन्होंने कहा, 'हम साथ काम कर रहे हैं। पिछली रात मेरी राष्ट्रपति शी से काफी बातचीत हुई। यह बहुत मुश्किल स्थिति है। मेरे विचार में वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।' यह पूछे जाने पर क्या वह करॉना वायरस के वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव को लेकर चिंतित हैं, ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि चीन बहुत अच्छा काम करेगा।'

अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स एजार के मुताबिक अमेरिका में 12 लोगों के करॉना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से दो लोग ऐसे हैं जो हाल में चीन नहीं गए थे। एजार ने बताया कि अमेरिका ने चीन की मदद के लिए विश्वस्तरीय विशेषज्ञों को वहां भेजने की पेशकश की है।

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग