ऐपशहर

हिलरी क्लिंटन को चुटकियों में हराऊंगा: डॉनल्ड ट्रंप

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने में डॉनल्ड ट्रंप के पास सिर्फ 250 डेलिगेट्स कम हैं

एजेंसियां 1 May 2016, 10:10 am
वॉशिंगटन
नवभारतटाइम्स.कॉम donald trump blasts california protesters as thugs and criminals
हिलरी क्लिंटन को चुटकियों में हराऊंगा: डॉनल्ड ट्रंप

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने में डॉनल्ड ट्रंप के पास सिर्फ 250 डेलिगेट्स कम हैं। ट्रंप ने विश्वास जताया है कि वह नवंबर में राष्ट्रपति पद के आम चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिद्वंद्वी हिलरी क्लिंटन को आसानी से हरा देंगे।

ट्रंप ने कैलिफोर्निया में अपनी पार्टी के समर्थकों के सामने दूसरे रिपब्लिकन उम्मीदवारों की हार का जिक्र करते हुए कहा, हर हफ्ते मैं उन्हें हराता गया। बूम, बूम बूम। 17 उम्मीदवारों में केवल तीन ही मैदान में हैं। ट्रंप ने कहा कि हिलरी को हराना किसी भी उम्मीदवार को हराने से ज्यादा आसान होगा। आप लोगों को नवंबर में काफी अच्छा रिजल्ट मिलने वाला है।

ट्रंप के पास फिलहाल 1000 डेलीगेट्स हैं। उन्हें रिपब्लिन पार्टी की उम्मीदवारी जीतने के लिए 1237 डेलिगेट्स का समर्थन चाहिए। राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनके दूसरे प्रतिद्वंद्वी सेनेटर टेड क्रूज और जॉन केसिक ट्रंप से काफी पीछे हैं। ट्रंप को पार्टी उम्मीदवार बनने से रोकने के लिए क्रूज और केसिक ने रणनीतिक गठबंधन किया है।

डॉनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन के लिए सैकड़ों प्रदर्शनकारी कैलिफोर्निया में आयोजित रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में उनके भाषण से पहले वहां पहुंच गए थे। ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को बर्लिंगम शहर में हयात रीजेंसी के सामने सड़क जाम कर दिया, जिससे ट्रंप के काफिले को होटल के पीछे के दरवाजे से जाना पड़ा। इनमें से कुछ प्रदर्शनकारी चेहरों पर स्कार्फ बांधे हुए थे। मेक्सिको के झंडे लिए हुए थे। ट्रंप और उनके समर्थक वाहनों से उतरकर होटल के अंदर चले गए।

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग