ऐपशहर

ट्रंप के सहयोगी रहे मैनाफर्ट टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी

ष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को मैनाफर्ट पर लगे आरोपों से यह कहकर दूरी बना ली कि यह आरोप मैनाफर्ट के उनके कैंपेन का सदस्य बनने से पहले के हैं। 68 वर्षीय मैनाफर्ट और उनके कारोबारी सहायक रिक गेट्स ने सोमवार सुबह FBI अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया।

भाषा 31 Oct 2017, 10:46 am
वॉशिंगटन
नवभारतटाइम्स.कॉम trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के चीफ रहे पॉल मैनाफर्ट को अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने, टैक्स घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी पाया गया है। 68 वर्षीय मैनाफर्ट और उनके कारोबारी सहायक रिक गेट्स ने सोमवार सुबह FBI अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया। इन दोनों पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित करने के लिए रूसी संबंधों को लेकर FBI की पूछताछ के दौरान गलतबयानी सहित 12 आरोप लगे हैं।

यह आरोप पूर्व एफबीआई चीफ रॉबर्ट मुलर द्वारा की जा रही जांच का हिस्सा है। उन्हें कानून विभाग ने राष्ट्रपति चुनाव और ट्रंप के अभियान में रूस के हस्तक्षेप (यदि कोई है तो) के आरोपों की जांच के लिए विशेष वकील नियुक्त किया गया है। दूसरी तरफ राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को मैनाफर्ट पर लगे आरोपों से यह कहकर दूरी बना ली कि यह आरोप मैनाफर्ट के उनके कैंपेन का सदस्य बनने से पहले के हैं।


वॉशिंगटन की फेडरल अदालत में यह अभ्यारोपण दायर किया गया। मैनाफर्ट मार्च, 2016 में ट्रंप के अभियान दल से जुड़े थे और वह जून में अभियान प्रबंधक बना दिये गए। उन्होंने अपने विदेशी परामर्श कार्यालय में स्कैंडल के चलते इस्तीफा दिया। उन पर 1.8 करोड डॉलर के धनशोधन का आरोप है। हिलरी क्लिंटन के अभियान दल और डेमोक्रैटिक पार्टी ने आरोप लगाया है कि रूसी दखल से ट्रंप की चुनावी जीत और हिलरी के करारी हार हुई थी।

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग