ऐपशहर

राष्ट्रपति बनते ही अवैध प्रवासियों को देश से निकालेंगे ट्रंप!

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने शनिवार को अवैध प्रवास को रोजगार...

भाषा 28 Aug 2016, 10:31 pm
वाशिंगटन
नवभारतटाइम्स.कॉम donald trump will start expatriation of immigrant after electes as president
राष्ट्रपति बनते ही अवैध प्रवासियों को देश से निकालेंगे ट्रंप!

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने शनिवार को अवैध प्रवास को रोजगार से संबंधित बताते हुए संकल्प लिया कि राष्ट्रपति बनते ही वह ऐसा करने वालों को निर्वासित करेंगे। इसी बीच ट्रंप ने बॉस्केटबॉल स्टार डयाने वाडे के रिश्तेदार को गोली मारे जाने की घटना का उल्लेख करते हुए दावा किया कि अफ्रीकी अमेरिकी लोग उनका समर्थन करेंगे।

हालांकि, इस बयान के बाद से ही उनके इस कदम की जमकर आलोचना शुरू हो गई है। आयोवा के डेस मोइनेस में ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'एक दिन मैं इस देश से अपराधी अवैध आप्रवासियों को तेजी से हटाना शुरू करूंगा। उन लाखों अपराधी अवैध अप्रवासियों को भी हटाया जायेगा जिन्हें ओबामा-क्लिंटन प्रशासन के दौरान छोड़ा गया था।'

ट्रंप की डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति बराक ओबामा के पहले कार्यकाल के दौरान विदेश मंत्री थीं। अमेरिका में अगले राष्ट्रपति को 20 जनवरी 2017 को शपथ दिलाई जाएगी।

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग