ऐपशहर

Joe Biden News: आज दोबारा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन

Joe Biden In 2024: अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन आज चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। अमेरिका में अगले साल राष्‍ट्रपति चुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि एक बार फिर पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Edited byऋचा बाजपेई | आईएएनएस 25 Apr 2023, 2:47 pm

हाइलाइट्स

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोबारा चुनाव की योजना के बारे में जल्द ही बताएंगे
  • अमेरिकी मीडिया के मुताबिक वह इस सप्ताह अपना चुनाव अभियान शुरू कर देंगे
  • बाइडेन और उनकी टीम एक वीडियो के रूप में घोषणा करने की तैयारी कर रही है
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा कि वह जनता को अपनी दोबारा चुनाव की योजना के बारे में जल्द ही बताएंगे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान बाइडेन ने संवाददाताओं से कहा कि मैं जल्द ही अपनी चुनाव लड़ने की योजना के बारे में बता दूंगा। अमेरिकी मीडिया और राजनीतिक विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि डेमोक्रेट आधिकारिक तौर पर इस सप्ताह अपना चुनाव अभियान शुरू कर देंगे। बाइडेन और उनकी टीम एक वीडियो के रूप में घोषणा करने की तैयारी कर रही है।

पांच नवंबर 2024 को चुनाव

सीबीएस न्यूज के अनुसार, व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी और लंबे समय से डेमोक्रेटिक पार्टी की कार्यकर्ता जूली शावेज रोड्रिग्ज, बाइडेन के फिर से चुनाव अभियान का प्रबंधन करेंगी। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो 2020 के चुनाव में बाइडेन से हार गए थे, ने पिछले साल नवंबर में 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन की घोषणा की है। अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव 5 नवंबर, 2024 को होगा। बाइडेन की टीम एक वीडियो बनाएगी और उनका प्रचार करेगी, बिल्‍कुल वैसे ही जैसे साल 2012 में बराक ओबामा ने अपने चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
सबसे बुजुर्ग राष्‍ट्रपति
कई लोग मान रहे हैं कि बाइडेन को चुनावों में फायदा हो सकता है। बाइडेन की उम्र इस समय 80 साल है और वह ओवल ऑफिस में अब तक के सबसे बुजुर्ग राष्‍ट्रपति हैं। अगर वह चुनाव जीते तो 82 वर्ष की उम्र में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे। जब उनका कार्यकाल खत्‍म होगा तो उनकी उम्र 86 साल होगी। इस साल की एक आधिकारिक मेडिकल रिपोर्ट में बाइडेन को शारीरिक रूप से फिट पाया गया है। हालांकि राष्‍ट्रपति की ध्यान देने की क्षमता के कम होने, जॉगिंग पर थकने और सार्वजनिक तौर पर भूलने और लड़खड़ाने की आदत ने उनके समर्थकों को भी परेशान कर दिया है।

क्‍या सोचती है जनता
एनबीसी न्यूज के एक नए राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार, सभी अमेरिकियों में से 70 प्रतिशत, इनमें 51 प्रतिशत डेमोक्रेट शामिल हैं, सोचते हैं कि बाइडेन को दूसरे कार्यकाल के लिए दावा नहीं करना चाहिए। इनमें से अधिकांश 80 वर्षीय बाइडेन की आयु के कारण उन्हें राष्ट्रपति पद की प्रतिस्पर्धा में भाग न लेने की सलाह देते हैं। ट्रंप के लिए, एक तिहाई रिपब्लिकन सहित 60 प्रतिशत अमेरिकियों का मानना है कि उन्हें भी चुनाव में ताल नहीं ठोकना चाहिए।
लेखक के बारे में
ऋचा बाजपेई
" मैंने साल 2021 में टाइम्‍स ग्रुप को ज्‍वॉइन किया और फिलहाल एनबीटी ऑनलाइन में अंतरराष्‍ट्रीय खबरों के सेक्‍शन की जिम्‍मेदारी निभा रही हूं। जर्नलिज्‍म में कुल अनुभव 15 साल का है और अंतरराष्‍ट्रीय मामलों के अलावा रक्षा और राष्‍ट्रीय राजनीति और मनोरंजन में भी रूचि है। "... और पढ़ें

अगला लेख

ट्रेंडिंग