ऐपशहर

Earthquake Today: इंडोनेशिया में फिर आया शक्तिशाली भूकंप, 15 दिन में दूसरी बार कांपी जावा की धरती

इंडोनेशिया में शनिवार को आए भूकंप ने सनसनी मचा दी। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। इस भूकंप से भी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। राहत और बचाव एजेंसिया अलर्ट पर हैं। नवबंर में आए भूकंप से इंडोनेशिया में 300 लोगों की मौत हुई थी।

Curated byप्रियेश मिश्र | नवभारतटाइम्स.कॉम 3 Dec 2022, 8:18 pm
जकार्ता: इंडोनेशिया के पश्चिम जावा क्षेत्र में शनिवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि पहले से ही खौफजदा लोग अपने-अपने घरों के बाहर निकल आए। इंडोनेशिया की सरकारी एजेंसी बीएमकेजी ने कहा है कि अभी तक जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन हालात पर नजर रखी जा रही है। एजेंसी ने बताया कि भूकंप में सुनामी की कोई संभावना नहीं है। भूकंप का केंद्र राजधानी जकार्ता में करीब 200 किलोमीटर दूर महसूस किया गया। इससे पहले 21 नवंबर को आए भूकंप ने करीब 300 लोगों की जान ले ली थी। इस भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही हिंदू बहुत जावा में देखने को मिला था।
नवभारतटाइम्स.कॉम Strong quake topples houses in Indonesia’s Java; 56 dead.
इंडोनेशिया में शक्तिशाली भूकंप


भूकंप से कई मकानों को पहुंचा नुकसान


इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी (बीएनपीबी) के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने कहा कि गरुत शहर में एक व्यक्ति घायल हो गया और चार घर क्षतिग्रस्त हो गए। पश्चिम जावा के अन्य कस्बों और शहरों के कुछ निवासियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने भूकंप को जोरदार महसूस किया। पश्चिम जावा प्रांत की राजधानी बांडुंग में एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि झटके इतने तेज थे कि एक होटल के मेहमान इमारत से बाहर भाग गए। जब हालात सामान्य हुए तब वे अंदर लौटे।

नवंबर मेें आए भूकंप से 300 लोगों की हुई थी मौत


पिछले महीने पश्चिमी जावा के सियानजुर में 5.6 तीव्रता का हल्का भूकंप आया था, जिसमें 300 से अधिक लोग मारे गए थे। बीएनपीबी के प्रमुख सुहरयांतो ने स्थानीय समाचार चैनल मेट्रो टीवी को बताया कि अधिकारी शनिवार को भी भूकंप के केंद्र के पास अन्य स्थानों पर जांच कर रहे थे।
लेखक के बारे में
प्रियेश मिश्र
नवभारत टाइम्स डिजिटल में डिजिटल कंटेंट राइटर। पत्रकारिता में दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला जैसी संस्थाओं के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 5 साल का सफर जो इंदौर से शुरू होकर एनसीआर तक पहुंचा है पर दिल गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर और गोरक्षनाथ की धरती गोरखपुर में बसता है। देश-विदेश, अंतरराष्ट्रीय राजनीति/कूटनीति और रक्षा क्षेत्र में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों में दिलचस्पी के साथ सीखने की सतत इच्छा।... और पढ़ें

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग