ऐपशहर

ISIS ने जिंदा जलाया पर मरते वक्‍त बोली, 'आतंकियों को माफ करना'

इराक में आईएसआईएस के आतंकवादियों ने 12 साल की एक ईसाई लड़की को जिंदा जला दिया लेकिन अपनी आखिरी सांसें गिनते हुए इस लड़की ने जो बात कही, उसे सुनकर आप भी इसकी मिसाल देंगे। इस लड़की ने मरते वक्‍त अपने परिवार से कहा कि वे इन आतंकवादियों को माफ कर दें।

द इंडिपेंडेंट 20 Aug 2016, 9:47 am
बगदाद
नवभारतटाइम्स.कॉम forgive isis girls dying request to mother after she is burnt alive by militants in her own home
ISIS ने जिंदा जलाया पर मरते वक्‍त बोली, 'आतंकियों को माफ करना'

इराक में इस्लामिक स्टेट आईएसआईएस के आतंकवादियों ने 12 साल की एक ईसाई लड़की को जिंदा जला दिया, लेकिन अपनी आखिरी सांसें गिनते हुए इस लड़की ने जो बात कही, उसे सुनकर आप भी इसकी मिसाल देंगे। इस लड़की ने मरते वक्‍त अपने परिवार से कहा कि वे इन आतंकवादियों को माफ कर दें।

वाकया इराकी शहर मोसुल का है। आतंकियों ने धार्मिक कर (जजिया) नहीं देने की वजह से एक ईसाई परिवार के घर को आग के हवाले कर दिया। इस लड़की की मां ने हमले के बारे में बताया, 'आईएसआईएस के आतंकी हमारे घर पर आए और कहा कि उनके पास दो ही विकल्‍प हैं। या तो वे जजिया दें या फिर शहर छोड़कर चले जाएं।'

मानवाधिकार कार्यकर्ता जैकलीन इसाक ने बताया कि लड़की की मां ने आतंकियों से कहा कि वह टैक्‍स देंगी, लेकिन उन्‍हें थोड़ी देर इंतजार करना होगा क्‍योंकि तब उनकी बेटी नहा रही थी। तब आतंकियों ने इंतजार करने से इनकार कर दिया और पल भर में ही घर को आग के हवाले कर दिया।

घर में आग लगने के बाद मां और बेटी किसी तरह भागने में कामयाब रहीं, लेकिन इस हादसे में लड़की बुरी तरह जल गई थी। चंद घंटों बाद ही लड़की की मौत हो गई।

इसाक ने कहा, 'लड़की का बर्न फोर्थ डिग्री (ऐसी स्थिति जब स्किन और मसल्‍स सहित शरीर का अंदरूनी हिस्‍सा जल जाए) का था और उसकी मां किसी तरह उसे बचाने की कोशिश कर रही थीं। वह जल्‍द से जल्‍द उसे हॉस्पिटल लेकर गईं लेकिन इलाज से पहले ही उनकी बांहों में बेटी की मौत हो गई। उनकी बेटी ने मरने से पहले जो अंतिम वाक्‍य कहा वह यह था कि आतंकियों को माफ कर देना।'

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग