ऐपशहर

ऐसे नाचे और नचवाए नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग-उन बलिस्टिक मिसाइल परीक्षण से इस कदर खुश हुए कि उन्होंने राजधानी प्योंगयांग में व्यापक पैमाने पर डांस और संगीत समारोह का आयोजन करवाया। स्टेट टेलिविजन ब्रॉडकास्ट और न्यूजपेपर के फ्रंट पेज पर सबमरीन-लॉन्च्ड मिसाइल के सफल परीक्षण की खबर छपी प्रमुखता से छपी। इसमें बताया गया कि यह नॉर्थ कोरियन मिलिटरी टेक्नॉलजी में एक लंबी छलांग है।

द इंडिपेंडेंट 27 Aug 2016, 10:18 am
प्योंगयांग
नवभारतटाइम्स.कॉम kim jong un throws dance party to celebrate north korea missile launch
ऐसे नाचे और नचवाए नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग-उन बलिस्टिक मिसाइल परीक्षण से इस कदर खुश हुए कि उन्होंने राजधानी प्योंगयांग में व्यापक पैमाने पर डांस और संगीत समारोह का आयोजन करवाया। स्टेट टेलिविजन ब्रॉडकास्ट और न्यूजपेपर के फ्रंट पेज पर सबमरीन-लॉन्च्ड मिसाइल के सफल परीक्षण की खबर छपी प्रमुखता से छपी। इसमें बताया गया कि यह नॉर्थ कोरियन मिलिटरी टेक्नॉलजी में एक लंबी छलांग है।

इस सफलता के बाद देश भर में सामूहिक डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। राजधानी में लोग किम इल-सुंग स्क्वेयर पर भारी संख्या में जुटे और डांस परफॉर्म किया। नॉर्थ कोरिया में सामूहिक डांस स्टेट फेस्टिवल के दौरान सामन्य सी बात है। नॉर्थ कोरिया में ऐसा वाकया अपवाद स्वरूप ही दिखता है। स्टेट फंक्शन के दौरान लोग राजनीतिक स्मारकों के पास जुटते हैं और जश्न मनाते हैं।



ऐसा ही कुछ नजारा इस साल जनवरी महीने में दिखा था। तब नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम परीक्षण की बात कही थी। फुटेज में दिख रहा था कि यंग महिलाएं एक पत्थर की मूर्ति के सामने खुलकर नाच रही थीं।

किम जोंग-उन के पिता किम जोंग-इल ने 1960 में सानगन पॉलिसी पेश की थी। इसे 'मिलिटरी फर्स्ट' पॉलिसी कहा जाता है। इसकी सालगिरह पर नॉर्थ कोरिया में छुट्टी मनाई जाती है। इस पॉलिसी के तहत नॉर्थ कोरिया की राजनीति और फंडिंग में आर्मी को प्राथमिकता दी जाती है। इस हफ्ते एक बलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद किम अधिकारियों के साथ खुशी से गले मिलते दिख रहे हैं। स्टेट मीडिया का कहना है कि यह परीक्षण सभी कामयाबियों के ऊपर है।


देश में भर में जश्न के बावजूद राजधानी प्योंयांग के माहौल में तनाव दिखा। जश्न के बीच मिलिटरी दल की कैपिटल में गश्ती जारी रही। हाल ही में नॉर्थ कोरियन टेलिविजन ने कुछ असामान्य मिलिटरी फुटेज जारी किए थे। क्लिप्स में दिख रहा है कि सेना की टुकड़ी बर्फ से ढके झीलों में गश्ती लगा रही है। बताया जा रहा है कि आर्मी युद्ध की तैयारी कर रही है। इसे स्टेट टेलिविजन के जरिए प्रसारित भी किया गया। नैशनल होलीडे के आते ही नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया में टेंशन चरम पर पहुंच गई है।

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग