ऐपशहर

नॉर्थ कोरिया परमाणु परीक्षण: अमेरिका ने दी गंभीर अंजाम की चेतावनी, चीन भी चिढ़ा

नॉर्थ कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद दुनिया के तमाम देशों ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने नॉर्थ कोरिया को गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी वहीं चीन ने भी कड़ा विरोध जाहिर किया है। चीन ने इस मामले में नॉर्थ कोरिया के सामने कूटनीतिक विरोध दर्ज कराया है।

भाषा 9 Sep 2016, 6:42 pm
वॉशिंगटन
नवभारतटाइम्स.कॉम north korea nuclear test us china warns of serious consequences
नॉर्थ कोरिया परमाणु परीक्षण: अमेरिका ने दी गंभीर अंजाम की चेतावनी, चीन भी चिढ़ा

नॉर्थ कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद दुनिया के तमाम देशों ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। एक तरफ जहां अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने नॉर्थ कोरिया को गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी वहीं चीन ने भी कड़ा विरोध जाहिर किया है। चीन ने इस मामले में नॉर्थ कोरिया के सामने कूटनीतिक विरोध दर्ज कराया है।

गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी
इस परमाणु परीक्षण के बाद ओबामा ने दक्षिण कोरिया और जापान के साथ विचार-विमर्श किया और नॉर्थ कोरिया को गंभीर अंजाम की चेतावनी दी। वाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्‍ट ने कहा, 'राष्ट्रपति ने संकेत दिया है कि वह हमारे साझीदारों और सहयोगियों के साथ आने वाले दिनों में विचार-विमर्श जारी रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उत्तर कोरिया को उकसाने वाले कदमों को लेकर गंभीर परिणाम भुगतना पड़े।'

पढ़ें: नॉर्थ कोरिया ने किया पांचवां परमाणु परीक्षण, भारी टेंशन

ओबामा ने की दूसरे देशों से बात
अर्नेस्‍ट ने कहा कि ओबामा को जब इस बारे में जानकारी दी गई तब वह एशिया दौरे से स्वदेश के लिए रवाना हुए थे और अपने आधिकारिक विमान एयरफोर्स वन में थे। ओबामा ने विमान से ही दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्वेन ही और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से इस बारे में बातचीत की।

चीन भी चिढ़ा
आम तौर पर नॉर्थ कोरिया का साथ देने वाले चीन ने भी इस मुद्दे पर उसका साथ छोड़ दिया है। चीन ने इस परमाणु परीक्षण पर कड़ा विरोध जताते हुए नॉर्थ कोरिया के समक्ष कूटनीति विरोध दर्ज कराया है। चीन ने नॉर्थ कोरिया से कहा कि वह परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर अपने वादे का सम्मान करे और हालात बिगाड़ने वाले किसी भी कदम को उठाने से बचे।

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग