ऐपशहर

ऑनलाइन रिव्यू से था नाराज, महिला से बदला लेने 530 मील दूर से आया दुकानदार

ऑनलाइन खरीदारी का चलन बढ़ता ही जा रहा है। अब ग्राहकों के सामने ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए कई वेबसाइट्स के ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन चीन की एक महिला को यह ऑनलाइन शॉपिंग भारी पड़ गई।

नवभारतटाइम्स.कॉम 14 Jan 2018, 2:32 pm
ऑनलाइन खरीदारी का चलन बढ़ता ही जा रहा है। अब ग्राहकों के सामने ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए कई वेबसाइट्स के ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन चीन की एक महिला को यह ऑनलाइन शॉपिंग भारी पड़ गई। शाओ नाम की इस महिला ने पिछले साल दिसंबर में 300 युआन के कपड़े एक साइट से ऑनलाइन ऑर्डर किए थे लेकिन उनके साथ जो हुआ उसके बारे में शायद उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम Untitled-3
महिला को मारता ऑनलाइन सेलर


शाओ ने जो कपड़े ऑर्डर किए थे वे टाइम पर नहीं पहुंचे और उन्होंने साइट पर उन कपड़ों के सेलर के बारे में नेगेटिव रिव्यू दे डाला। उनके रिव्यू के आधार पर उस सेलर के 12 पॉइंट्स कम हो गए। इस बात से गुस्सा होकर उस सेलर ने शाओ के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं वह सेलर शाओ को सबक सिखाने 530 मील दूर से आया। उस आदमी ने शाओ को पीट-पीटकर घायल कर दिया। इस घटना का पूरा विडियो सीसीटीवी कैमरे में रेकॉर्ड हो गया।

आप भी देखें यह विडियो: शाओ का कहना है कि यह वही शख्स था जिसने उन्हें धमकी भरा मेसेज किया था कि वह उन्हें बर्बाद कर देगा। इसके साथ ही उन्हें इस आदमी के धमकी भरे फोन भी आए थे। उस ऑनलाइन साइट पर वह शख्स अपने 12 पॉइंट्स घटने के कारण नाराज चल रहा था और इसलिए उसने ऐसा किया।

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग