ऐपशहर

कनाडा में पगड़ी का इस्तेमाल कर सिख ने बच्ची को डूबने से बचाया

कनाडा में एक सिख व्यक्ति को एक नायक की तरह सराहा जा रहा है। अपनी सूझबूझ का परिचय देते...

भाषा 30 Jun 2016, 3:33 pm
टोरंटो कनाडा में एक सिख व्यक्ति को एक नायक की तरह सराहा जा रहा है। अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए हुए उन्होंने पगड़ी की मदद से नदी में डूब रही लडकी को बाहर निकाल लिया। ब्रिटिश कोलंबिया के कम्लूप्स के 65 वर्षीय निवासी अवतार होथी ने किशोरी को बचाने के लिए अपनी पगड़ी खोल दी थी। लड़की उनके खेत के पास नॉर्थ थॉम्पसन नदी के बेहद ठंडे पानी में गिर गई थी।
नवभारतटाइम्स.कॉम canadian sikh uses his turban to save drowning girl
कनाडा में पगड़ी का इस्तेमाल कर सिख ने बच्ची को डूबने से बचाया


होथी और उनका बेटा पॉल बीते शनिवार को कम्लूप्स के ठीक उत्तर में स्थित हेफले क्रीक में अपने खेत में काम कर रहे थे। तभी उन्होंने मदद की मांग करने वाली आवाज सुनीं। जब वह नदी के किनारे पहुंचे तो पाया कि किशोरी तेज बहाव में संघर्ष कर रही थी। होथी के बेटे पॉल ने कहा, ‘मुझे अपने पिता पर बहुत गर्व है।’ सीबीसी न्यूज ने पॉल के हवाले से कहा, ‘हम आसपास पेड़ की शाखाओं को ढूंढ रहे थे और तभी उन्होंने जल्दी से अपनी पगड़ी उतारी और उसे पानी में फेंक दिया...इसकी मदद से उन्होंने डूबती लड़की को किनारे तक खींच लिया।’

उन्होंने कहा कि लडकी 14 से 15 साल की थी। पॉल ने कहा कि वह नहीं जानते कि लड़की नदी में कैसे गिरी। उन्होंने बताया कि इस समय नदी का पानी बेहद ठंडा होता है। पॉल ने कहा, ‘जब हमने किशोरी को पानी से बाहर निकाला, वह स्तब्ध थी। उसे बहुत ठंड लग रही थी। हमने जल्दी से उसे कंबल ओढ़ाया ताकि उसे गर्मी मिले।’

पॉल के पिता इस लड़की को उसकी दादी के घर ले गए। उनका घर इनके खेत से कुछ मिनट की दूरी पर था। पॉल ने द कनाडियन प्रेस को बताया, ‘हमने रस्सी के तौर पर पगडी का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि किसी को किनारे तक लाने के लिए यह मजबूत साबित हो सकती थी।’ उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति जाकर कंबल ले आया था और तब डरी हुई लडकी शांत हो पाई थी। उन्हें रिश्तेदारों के घर पर सुरक्षित पहुंचा दिया गया। सिख लोग अपने बालों को सार्वजनिक रुप से दिखाना अनुचित मानते हैं, लेकिन पॉल ने कहा कि यदि जिंदगी और मौत की बात हो तो यह नियम लागू नहीं होते।

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग