ऐपशहर

ईरान चुनाव रिजल्ट 2020: रूढ़िवादियों की बढ़त का दावा

समाचार एजेंसी आईएसएनए ने राष्ट्रीय चुनाव समिति के हवाले से बताया कि शनिवार दोपहर तक ईरान के 41 संसदीय क्षेत्रों के 1,063,860 वोटों की गिनती हुई। अभी 167 संसदीय क्षेत्रों की गिनती बची हुई है।

भाषा 22 Feb 2020, 11:27 pm
तेहरान
नवभारतटाइम्स.कॉम iran-election

ईरान के संसदीय चुनाव के शनिवार को आये पहले परिणामों के अनुसार रूढ़िवादी बढ़त बनाते प्रतीत हो रहे हैं। ईरान और अमेरिका के बीच पिछले कुछ महीनों के दौरान बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को ईरान में चुनाव हुआ था। कई उम्मीदवारों को अयोग्य करार दिये जाने के बाद आशंका जतायी जा रही थी कि मतदान प्रतिशत कम रहेगा।

साथ ही अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण ईरान की खराब अर्थव्यवस्था के चलते भी लोग मायूस हैं। समाचार एजेंसी आईएसएनए ने राष्ट्रीय चुनाव समिति के हवाले से बताया कि शनिवार दोपहर तक ईरान के 41 संसदीय क्षेत्रों के 1,063,860 वोटों की गिनती हुई। अभी 167 संसदीय क्षेत्रों की गिनती बची हुई है।

समिति के प्रवक्ता इस्माईल मौसावी ने कहा, ‘हम अंतिम आंकड़े आज रात तक जारी करने की कोशिश करेंगे और अगर ज्यादा समय लगा तो फिर ये कल जारी होंगे।’ आधिकारिक परिणाम अभी भले ही आ रहे हैं लेकिन रूढ़िवादियों और अति रूढ़िवादियों से जुड़ी समाचार एजेंसियों ने अपने उम्मीदवारों की भारी जीत की संभावना जतायी है।

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग