ऐपशहर

न्यू जीलैंड में सिख उम्मीदवार के प्रचार होर्डिंग पर लिखा ‘आईएसआईएस’

न्यू जीलैंड के हैमिल्टन शहर की परिषद में स्थान पाने के लिए चुनाव लड़ रहे एक सिख उम्मीदवार के प्रचार बोर्ड पर किसी ने काले पेंट से 'आईएसआईएस' लिख दिया। रेडियो न्यूजीलैंड की खबर के अनुसार युगराज सिंह माहिल हैमिल्टन शहर की परिषद में स्थान के लिए चुनाव लड़ने वाले पहले सिख उम्मीदवार हैं।

भाषा 22 Aug 2016, 10:33 pm
मेलबर्न
नवभारतटाइम्स.कॉम sikh candidates billboard graffitied with isis in new zealand
न्यू जीलैंड में सिख उम्मीदवार के प्रचार होर्डिंग पर लिखा ‘आईएसआईएस’

न्यू जीलैंड के हैमिल्टन शहर की परिषद में स्थान पाने के लिए चुनाव लड़ रहे एक सिख उम्मीदवार के प्रचार बोर्ड पर किसी ने काले पेंट से 'आईएसआईएस' लिख दिया। रेडियो न्यू जीलैंड की खबर के अनुसार युगराज सिंह माहिल हैमिल्टन शहर की परिषद में स्थान के लिए चुनाव लड़ने वाले पहले सिख उम्मीदवार हैं।

उनकी तस्वीर एक अन्य उम्मीदवार अन्ना कैसी काक्स के साथ प्रचार बोर्ड पर लगी हुई थी। दोनों शहर के पूर्वी वार्ड के लिए पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. वे दोनों 'कम्युनिटी वॉइस' समूह से चुनाव मैदान में उतरे हैं। माहिल ने कहा कि प्रचार सही चल रहा था कि तभी उन्हें खबर मिली कि हिलक्रेस्ट उपनगरीय क्षेत्र में लगे उनके एक प्रचार बोर्ड पर 'आईएसआईएस' लिख दिया गया है।

माहिल के हवाले से कहा गया, 'यह अपमान करने से बढ़कर है. लोग अक्सर किसी व्यक्ति का रंग रूप बदल देते हैं लेकिन ऐसे समूह के साथ जोड़ा जाना बहुत कठोर और कष्टप्रद है। माहिल ने कहा कि हैमिल्टन में पिछले 17 वर्ष से रहने के दौरान उन्होंने कभी इस तरह के व्यवहार का सामना नहीं किया।

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग