ऐपशहर

पाक का भारत पर आरोप, FATF में कार्यवाही का राजनीतिकरण कर रहा

विदेश कार्यालय ने यह बयान तब जारी किया है जब गुरुवार को भारत सरकार ने कहा कि वह वैश्विक निगरानी संस्था द्वारा तैयार की गई आतंकियों की वित्तपोषण सूची में पाकिस्तान का दर्जा घटाने की मांग कर रही है।

भाषा 3 May 2019, 10:00 pm
इस्लामाबाद
नवभारतटाइम्स.कॉम qureshi

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) में पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाहियों का राजनीतिकरण करता रहा है। विदेश कार्यालय ने यह बयान तब जारी किया है जब गुरुवार को भारत सरकार ने कहा कि वह वैश्विक निगरानी संस्था द्वारा तैयार की गई आतंकियों की वित्तपोषण सूची में पाकिस्तान का दर्जा घटाने की मांग कर रही है।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा था कि भारत वैश्विक धनशोधन एवं आतंकी वित्तपोषण की निगरानी करने वाली संस्था से कहेगा कि वह पाकिस्तान को उन देशों की काली सूची में डाल दे जो वित्तीय अपराध रोकने में अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाने में नाकाम रहे हैं। जेटली ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा था, 'हम चाहते हैं कि एफएटीएफ की सूची में पाकिस्तान को डाउनग्रेड कर दिया जाए।'

उधर, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, 'बयान फिर से पाकिस्तान की इन दीर्घकालिक चिंताओं की पुष्टि करता है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ इस तकनीकी मंच का राजनीतिकरण कर रहा है।' एक बयान में कहा गया, 'भारत ने पहले भी एफएटीएफ की कार्यवाहियों के राजनीतिकरण के कई प्रयास किए हैं।'

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग