ऐपशहर

टीटीपी का बढ़ रहा खतरा, अधिकारी बरतें ज्‍यादा सतर्कता, पाकिस्तान सरकार ने किया आगाह

पाकिस्‍तान की सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के बढ़ते खतरे को देखते हुए ज्‍यादा सतर्कता बरतें। टीटीपी और सरकार के बीच बातचीत चल रही थी जो अब ठप हो गई है। टीटीपी पर पिछले कुछ दिनों में पाकिस्‍तान ने कई गोपनीय हमले भी करवाए हैं।

भाषा 6 Oct 2022, 5:06 pm
इस्लामाबाद: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा आतंकवादी हमलों के बढ़ते खतरे के बीच पाकिस्तान सरकार ने अधिकारियों को ‘अत्यधिक सतर्कता’ बरतने को कहा है। आतंकवादी संगठन टीटीपी के साथ शांति वार्ता ठप होने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। संघीय सरकार ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि टीटीपी के सदस्यों ने शांति वार्ता को लेकर जारी गतिरोध पर चर्चा करने और टीटीपी के कमांडर उमर खालिद खोरासानी तथा आफताब पार्के के मारे जाने के बाद पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत की दिशा तय करने के लिए अफगानिस्तान के पक्तिका में हाल ही में मुलाकात की थी।
नवभारतटाइम्स.कॉम Shehbaz-Sharif
पाकिस्‍तान सरकार ने कर्मचारियों को दिया आदेश


गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चार प्रांतों के अधिकारियों को जारी किए गए पत्र में उनसे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाने और सतर्कता बरतने का आग्रह किया गया है। समाचार पत्र ‘डॉन’ की एक खबर के अनुसार, पिछले महीने जारी किए एक पत्र में गृह मंत्रालय ने आगाह किया है कि टीटीपी और पाकिस्तान सरकार के बीच पिछले एक साल से शांति वार्ता ‘ठप पड़ी है’, जिससे टीटीपी में बेचैनी है।

फाटा के विलय के फैसले को वापस लेने की मांग

गौरतलब है कि टीटीपी, पाकिस्तानी सरकार पर उसकी प्रमुख मांगों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाता है। वह खैबर पख्तूनख्वा के साथ पूर्व संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्र (एफएटीए) के विलय के फैसले को वापस लेने की मांग भी करता है। खबर के अनुसार, यह पत्र गृह व चार प्रांतों के मुख्य सचिवों तथा इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त को भेजा गया है।

पाकिस्तान ने पिछले साल एक अंतरिम अफगानिस्तान सरकार की मदद से टीटीपी के साथ बातचीत शुरू की थी, लेकिन उसमें अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है। टीटीपी ने 2012 में मलाला यूसुफजई पर हमला किया था। उन्होंने यूसुफजई पर ‘पश्चिमी सोच वाली लड़की होने’ का आरोप लगाया था। बाद में मलाला को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग