ऐपशहर

अफगानिस्तान को जलाकर दुनिया पर दोष मढ़ रहा पाकिस्तान, NSA ने अब अमेरिका पर साधा निशान

CNN से बातचीत में​​ यूसुफ ने कहा है कि 20 साल से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षाबल थे और उनके पास सारी खुफिया जानकारियां थीं। उन्होंने सवाल किया है कि आखिर इन अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को कैसे नहीं पता था कि अचानक देश छोड़ने पर क्या होगा?

नवभारतटाइम्स.कॉम 15 Aug 2021, 7:56 am
इस्लामाबाद
पाकिस्तान पर अफगानिस्तान में जंग को हवा देने के आरोप लगते रहे हैं। तालिबानी लड़ाकों को अपने यहां पनाह देने से लेकर अपनी सरजमीं पर पलने वाले आतंकी संगठनों, यहां तक कि खुफिया एजेंसियों को भी काबुल सरकार के खिलाफ उतारने के आरोप भी पाकिस्तान पर लगे हैं। अब जब तालिबान ने अफगानिस्तान के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है, पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसुफ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसके लिए जिम्मेदार बताया है।

'दुनिया को नहीं पता था क्या होगा?'
CNN से बातचीत में यूसुफ ने कहा है कि 20 साल से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षाबल थे और उनके पास सारी खुफिया जानकारियां थीं। उन्होंने सवाल किया है कि आखिर इन अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को कैसे नहीं पता था कि अचानक देश छोड़ने पर क्या होगा? उन्होंने कहा कि यह अमेरिका का फैसला है जिसका वह सम्मान करते हैं। हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा जिम्मेदारी के साथ अफगानिस्तान छोड़ने की बात का समर्थन किया था।

पाकिस्तानी NSA की अफगानिस्तान को नसीहत, 'जंग पर दें ध्यान', भारत पर भी लगाए आरोप
'दुनिया ने खींच लिए हाथ'
मोईद ने कहा है कि अमेरिका ने बिना इस समस्या का राजनीतिक समाधान निकाले देश छोड़ दिया, इसलिए जाहिर है कि आज ऐसे हालात हैं। उन्होंने सवाल किया है कि क्या वाकई अफगानिस्तान में स्थिरता एक लक्ष्य थी क्योंकि जो कार्रवाई की गई उससे अस्थिरता फैली है। मोईद का कहना है कि अब पाकिस्तान अपने पड़ोस में एक जटिल समस्या के साथ पीछे छूट गया है जब दुनिया ने अफगानिस्तान से हाथ पीछे खींच लिए हैं।

'भारत पर लगाया था आरोप'
मोईद ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमेशा राजनीतिक रास्ते को अफगानिस्तान समस्या का समाधान बताया है, सैन्य कार्रवाई को नहीं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तानी सुरक्षाबलों में चुस्ती की कमी के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ कर रहा है।

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग