ऐपशहर

पाकिस्तान में इमरान खान का समर्थन करने वाला टीवी ऐंकर गिरफ्तार, पूर्व PM बोले- फासीवाद की ओर बढ़ रहा देश

Anchor Imran Khan Arrested: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का सार्वजनिक तौर पर समर्थन करने वाले एक टीवी ऐंकर को गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब पुलिस ने गिरफ्तारी का कारण नहीं बताया है। वहीं इमरान खान ने ऐंकर की गिरफ्तारी पर कड़ी निंदा की है और सरकार पर फासीवादी होने का आरोप लगाया है।

Curated byराघवेंद्र शुक्ला | नवभारतटाइम्स.कॉम 6 Jul 2022, 4:53 pm
इस्लामाबादः पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन करने वाले एक टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी पर बवाल मचा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सार्वजनिक तौरपर इमरान खान को समर्थन देने वाले एक प्रमुख पाकिस्तानी टीवी चैनल के ऐंकर इमरान रियाज खान को राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। ऐंकर के सहकर्मियों ने यह जानकारी दी है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इमरान रियाज खान को किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इमरान खान ने टीवी ऐंकर की गिरफ्तारी की निंदा की है और मौजूदा सरकार को फासीवादी करार दिया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम इमरान खान
इमरान खान


टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी इस्लामाबाद की एक अदालत की ओर से पुलिस को उसे तथा ऐसे ही कई अन्य पत्रकारों को गिरफ्तार न करने के आदेश देने के हफ्ते बाद हुई है। टीवी ऐंकर पर सेना के खिलाफ नफरत भड़काने का आरोप लगाते हुए कई शिकायतें दर्ज की गई थीं। मामले पर पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं पूर्व पीएम इमरान खान ने ट्विटर पर इस गिरफ्तारी की निंदा की है। खान ने कहा कि मैं इमरान रियाज खान की मनमाने तरीके से की गई गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस की कड़ी निंदा करता हूं।

खान ने आगे कहा कि देश फासीवाद की ओर बढ़ रहा है। यह सिर्फ हमारे देश को एक बेइमानों से बनी आयातित सरकार को स्वीकार करने को मजबूर के लिए किया जा रहा है। यह समय हम सभी के लिए, विशेष रूप से मीडिया के लिए, एकजुट होने और इस फासीवाद के खिलाफ खड़े होने का है। बता दें कि अप्रैल में संसद में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए खान को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनका निष्कासन एक अमेरिकी साजिश का हिस्सा था। हालांकि, वाशिंगटन ने इस आरोप से इनकार किया है।
लेखक के बारे में
राघवेंद्र शुक्ला
राघवेंद्र शुक्ल ने लिखने-पढ़ने की अपनी अभिरुचि के चलते पत्रकारिता का रास्ता चुना। नई दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता में डिप्लोमा हासिल करने के बाद जुलाई 2017 में जनसत्ता में बतौर ट्रेनी सब एडिटर दाखिला हो गया। वहां के बाद नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की लखनऊ टीम का हिस्सा बन गए। यहां फिलहाल सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के पद पर तैनाती है। देवरिया के रहने वाले हैं और शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री है। साहित्यिक अभिरूचियां हैं। कविता-उपन्यास पढ़ना पसंद है। इतिहास के विषय पर बनी फिल्में देखने में दिलचस्पी है। थोड़ा-बहुत गीत-संगीत की दुनिया से भी वास्ता है।... और पढ़ें

अगला लेख

ट्रेंडिंग