ऐपशहर

कोरोना का कहर: स्‍पेन में घरों में सड़ रही थी लाशें, केयर होम्‍स में बुजुर्गों को 'मरने' को छोड़ा

कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या के मामले में स्‍पेन तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। स्‍पेन में अब तक दो हजार से अधिक लोग मारे गए हैं और 35 हजार लोग संक्रमित हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 24 Mar 2020, 9:59 am
दुनिया के बेहद खूबसूरत देशों में शामिल स्‍पेन कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक स्‍पेन में दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 35 हजार लोग इससे संक्रमित हैं। सोमवार को ही इस बीमारी से करीब 462 लोगों की मौत हो गई। आलम यह है कि कई घरों में लाशें पड़ी हुई हैं और उन्‍हें हटाने के लिए अब सेना की मदद लेनी पड़ी है। कई गंभीर रूप से बीमार बुजुर्गों को लावारिस छोड़ दिया गया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम coronavirus havoc in spain dead bodies were rotting in homes leaving elderly to die in care homes
कोरोना का कहर: स्‍पेन में घरों में सड़ रही थी लाशें, केयर होम्‍स में बुजुर्गों को 'मरने' को छोड़ा


चीन, इटली के बाद स्‍पेन तीसरे स्‍थान पर

कोरोना वायरस के संक्रमण से स्‍पेन में हालात बेहद खराब हो गए हैं। मौतों के मामले में चीन और इटली के बाद स्‍पेन कोरोना का नया गढ़ बन गया है। 14 मार्च से पूरे स्‍पेन में लॉकडाउन है लेकिन मरने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ती ही जा रही है। सरकार ने जैसे-जैसे कोरोना की जांच तेज की है, इससे संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच सेना को इस बात की जिम्‍मेदारी दी गई है कि वह केयर होम्‍स को वायरस मुक्‍त करे ताकि बीमारी के प्रसार को रोका जा सके।

केयर होम्‍स में बीमार बुजुर्गों की हत्‍या का शक

स्‍पेन की सेना को इस बात का भी जिम्‍मा दिया गया है कि वह घरों में लावारिश पड़ी लाशों का पता लगाए। बताया जा रहा है कि कुछ घरों में कई दिनों से लाशें पड़ी हुई हैं लेकिन कोरोना के संक्रमण के डर से उसी घर में रह रहे परिवार के सदस्‍य उन्‍हें उठाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पा रहे हैं। अब इन घरों में जाकर स्‍पेन के सैनिक शवों को उठा रहे हैं। अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं उनके साथ कोई अपराध या उनकी हत्‍या तो नहीं हुई।

कोरोना से बीमार बुजुर्गों को लावारिस छोड़ा

स्‍पेन की सेना उन केयर होम्‍स की जांच कर रही है जहां पर बुजुर्ग थे। सरकारी अभियोजकों ने ऐलान किया है कि वे मैड्रिड केयर होम्‍स की जांच कर रहे हैं जहां पर 17 लोगों की मौत हो गई थी। स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने बताया कि अल्‍कॉय में 21 लोग मारे गए हैं। यह अभी तक नहीं बताया गया है कि किन जगहों पर शवों को 'लावारिस' छोड़ा गया। स्‍पेन की रक्षामंत्री ने बताया कि सेना की जांच के दौरान कई ऐसे बीमार बुजुर्ग ऐसे पाए गए जो जिंदा थे लेकिन उन्‍हें उनके बिस्‍तर पर ही 'लावारिस' छोड़ दिया गया था।

20 प्रतिशत बुजुर्ग केयर होम्‍स में कोरोना वायरस

रक्षा मंत्री ने कहा कि पेंशनर्स का इन केयर होम्‍स में सही से इलाज नहीं किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि बुजुर्गों के लिए बनाए गए केयर होम्‍स ने उनकी ठीक से देखरेख नहीं की। इसके जिम्‍मेदार लोगों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होगी। इससे पहले कासा डी कंपो में सबसे पहले केयर होम्‍स के अंदर कोरोना वायरस से सामूहिक मौत की खबरें आई थीं। राजधानी मैड्रिड में नेताओं ने स्‍वीकार किया है कि 20 प्रतिशत बुजुर्ग केयर होम्‍स में कोरोना वायरस फैला है।

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग