ऐपशहर

NASA Hubble Telescope: नासा के हबल टेलीस्कोप ने खींची गैलेक्सी में हजारों सितारों से भरे क्लस्टर की तस्‍वीर, आपस में बंधे दिखाई दिए

NASA Hubble Telescope: नासा के हबल टेलीस्कोप ने तारों के एक समूह की फोटो खींची है। तारों का समूह एक गोलाकार क्लस्टर है। गुरुत्वाकर्षण के कारण सभी सितारे आपस में बंधे हुए हैं। नासा ने ये फोटो नक्षत्र धनु में खींची है। क्लस्टर में मौजूद सभी सितारों का आकार और तापमान अलग-अलग है।

Curated byयोगेंद्र मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 10 Aug 2022, 12:09 pm
वॉशिंगटन: नासा के हबल टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष में एक गोलाकार क्लस्टर की तस्वीर खींची है। ये क्लस्टर हर तरफ से सितारों से भरा है। नासा ने बताया कि तारों का समूह गुरुत्वाकर्षण के कारण कसकर आपस में बंधा हुआ है। इंस्टाग्राम पर नासा ने लिखा, 'क्या गुरुत्वाकर्षण ही वह चीज है जो आपको एक साथ रखता है। तब आप एक गोलाकार क्लस्टर हो सकते हैं।' इसी तस्वीर को नासा ने ट्वीट भी किया। नासा ने जिस क्लस्टर की फोटो खींची है वह कॉन्स्टिलेशन सैगिटेरियस में स्थित है।
नवभारतटाइम्स.कॉम star hubble (1)
हबल ने खींची सितारे की फोटो। (Twitter/NASAHubble)


इस तरह के गोलाकार क्लस्टर में कई तारे हो सकते हैं, जिनमें वे भी शामिल हैं जो ब्रह्मांड के जितने पुराने हैं। नासा का हबल टेलीस्कोप इन सितारों के समूहों की जांच के तरीकों में एक अनोखा परिवर्तन लाया है। वहीं नासा का जेम्स वेब टेलीस्कोप अंतरिक्ष की गहराइयों का अध्ययन कर रहा है। माना जा रहा है कि जेम्स वेब इन सितारों का गहराई से अध्ययन करेगा, ताकि वैज्ञानिक ब्रह्मांड के इतिहास को बेहतर ढंग से समझ सकें।
Comet Dying: अंतरिक्ष में मरता हुआ धूमकेतु कैमरे में हुआ कैद, सूर्य के अंदर क्रैश होकर लगा लिया मौत को गले
फोटो में दिखे हजारों सितारे
फोटों में दिख रहे सितारों की संख्या हजारों में है। इनका आकार और तापमान भी अलग-अलग है। इस खोज का श्रेय हबल टेलीस्कोप को दिया जा सकता है जो पिछले 30 वर्षों से ज्यादा समय से अंतरिक्ष में तैनात है और अभी भी इसकी दूरबीन काम कर रही है। अपने कैरियर में हबल ने एक और कामयाबी तब जोड़ी जब हाल ही में उसने अब तक की सबसे बड़ी नीयर-इन्फ्रारेड फोटो को खींचा।
Cat's Eye Nebula: नासा को अंतरिक्ष में सुनाई दी 'बिल्ली' की आवाज, आप भी सुन कर रह जाएंगे हैरान
जेम्स वेब टेलीस्कोप भी खींच रहा गजब की तस्वीरेंनासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप भी लगातार अंतरिक्ष की गहराइयों की फोटो खींच रहा है। 12 जुलाई को नासा ने पहली फोटो जारी की थी। हाल ही में नासा ने कार्टव्हील गैलेग्सी की फोटो जारी की थी। ये गैलेक्सी दो छोटी स्पाइरल गैलेक्सी के टकराने से बनी थीं। इस कारण इनका आकार रिंग की तरह हो गया था।
लेखक के बारे में
योगेंद्र मिश्रा
नवभारत टाइम्स में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। इन्हें डिजिटल पत्रकारिता में लगभग 5 साल का अनुभव है। न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष से होते हुए वह अब नवभारत टाइम्स में अपना सफर जारी रखे हुए हैं। देश विदेश और साइंस से जुड़ी खबरों में इन्हें खास रुचि है।... और पढ़ें

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग