ऐपशहर

Dubai Airport: दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 45 दिनों तक चलेगी मरम्मत, UAE में भारतीय यात्रियों को कहां से मिलेगी फ्लाइट?

Refurbishment Works on Dubai International Airport : अनुमान है कि हर साल दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 350000 उड़ानों का आवागमन होता है। बेहद व्यस्त होने के चलते भारी-भरकम विमान लगातार रनवे से उड़ान भरते हैं और नीचे उतरे हैं जिससे रनवे को काफी नुकसान होता है।

Curated byयोगेश मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 8 May 2022, 3:49 pm
दुबई : संयुक्त अरब अमीरात आने वाली उड़ानें को आने वाले कुछ दिनों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उत्तरी रनवे 9 मई से 22 जून तक रेनोवेशन और मरम्मत कार्यों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 45 दिनों तक बंद रहेगा। अधिकारियों ने घोषणा की है कि इस वजह से कई उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है।
नवभारतटाइम्स.कॉम dubai airport
(फाइल फोटो)


खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मरम्मत कार्य की वजह से हर हफ्ते 1000 से अधिक उड़ानों को एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल, दुबई वर्ल्ड सेंट्रल और शारजाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ मोड़ा जा सकता है। खलीज टाइम्स ने उन एयरलाइंस की एक सूची जारी की जिन्होंने DWC की ओर जाने और अपने शेड्यूल में बदलाव की घोषणा की है।
ईद की छुट्टी मनाने घर आए भारतीयों को UAE लौटना पड़ रहा महंगा, आसमान छू रहे टिकट के दाम
दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है दुबई
इसमें फ्लायदुबई, एयर इंडिया एक्सप्रेस, गल्फ एयर, इंडिगो एयरलाइंस, स्पाइस जेट शामिल हैं। 45 दिनों तक दुबई एयरपोर्ट के रनवे को अपग्रेड करने का काम किया जाएगा जिसका असर हजारों उड़ानों पर पड़ेगा। दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। अनुमान है कि हर साल यहां 350000 उड़ानों का आवागमन होता है। बेहद व्यस्त होने के चलते भारी-भरकम विमान लगातार रनवे से उड़ान भरते हैं और नीचे उतरे हैं। इससे रनवे को काफी नुकसान होता है।

एयरलाइंट की ऑफिशियल वेबसाइट से मिलेगी जानकारीफ्लायदुबई ने कहा कि कंपनी अगले 45 दिनों तक DWC से कुछ चयनित जगहों के लिए उड़ानों का संचालन करेगी। अन्य सभी फ्लायदुबई डेस्टिनेशन के लिए उड़ानें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 से संचालित होंगी। DWC से दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के लिए उड़ानें संचालित होंगी। अगले कुछ दिनों तक भारत से यूएई के बीच सफर करने वाले यात्रियों को हर अपडेट के लिए एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
लेखक के बारे में
योगेश मिश्रा
योगेश नवभारत टाइम्स डिजिटल में पत्रकार हैं और अंतरराष्ट्रीय खबरें आप तक पहुंचाते हैं। इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआती पढ़ाई यानी ग्रेजुएशन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की और पोस्ट ग्रेजुएशन बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (लखनऊ) से किया। पत्रकारिता में अनुभव अब पांच साल के पड़ाव को पार कर चुका है। खबरों से इतर योगेश को साहित्य में गहरी दिलचस्पी है। योगेश का मानना है कि पत्रकारिता भी साहित्य की एक विधा है जैसे रेखाचित्र या संस्मरण।... और पढ़ें

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग